Bilaspur University Private Admission 2024-25: Check Application Form, Last Date, Fees

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
shikshalive official whatsapp channel

Bilaspur University Private Admission 2024 – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेकर परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” के तहत् सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों का पंजीयन सह नामांकन आवेदन की प्रक्रिया जारी की गई है। आवेदन निम्नलिखित तिथियों के अनुसार किया जा सकता है:

Private विद्यार्थियों हेतु प्रस्तावित अकादमिक कैलेंडर 2024 प्रथम सेमेस्टर हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है
नोट – सभी छात्र नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश लेंगे

Bilaspur University Private Admission 2024 Overview

ParticularsDetails
Mode of StudyFull-time/Offline
Application StatusOpen Now
Fee Range Across CoursesGiven below
Programs Offered30+
Level of Programs OfferedUG, PG, Diplomas & Integrated
Popular ProgramsMBA, BA LLB, MA
Admission ProcessDirect
Admission Last Date26 October 2024
Admission Websitebilaspuruniversity.ac.in

AVBB Private Admission 2024 Important Dates

विवरणतिथि
आनलाइन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की प्रारंभिक तिथि01/10/2024
आनलाइन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि26 /10/2024 (Extended)
आवेदन हार्डकॉपी एवं दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि26/10/2024
महाविद्यालयों द्वारा नामांकन/परीक्षा आवेदन की सूची जमा करने की तिथि28/10/2024

पंजीयन प्रक्रिया

  • छात्र-छात्राओं को पंजीयन और नामांकन हेतु विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल http://exam.bucgexam.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए अनिवार्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, ऑनलाइन शुल्क की रसीद और आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय में 26/10/2024 तक जमा करनी होगी।

Important Document For Online Registration

  1. आधार कार्ड
  2. 10वी मार्कशीट
  3. 12वी मार्कशीट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल अड्रेस
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. हस्ताक्षर
  8. ABC I’d
  9. पंजीयन फॉर्म की हार्डकॉपी
  10. शुल्क भुगतान की रसीद
  11. स्वप्रमाणित दस्तावेज़ों की छायाप्रति (आवश्यकता अनुसार)

महाविद्यालयों हेतु निर्देश

  • महाविद्यालयों को 26/10/2024 तक छात्रों द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज़ और फीस की रसीद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी।

Note:- प्राइवेट विद्यार्थीयों के लिए पंजीयन(Registration) विश्वविद्यालय(University) के पोर्टल पर करने पश्चात महाविद्यालय में फार्म जमा करना अनिवार्य है,ताकि अन्य गतिविधियों में पंजीकृत रहें।

Note – 👉🏻अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से जुड़ी भविष्य में आने वाली महत्वपूर्ण Update के लिए नई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👇🏻

Important Links

Private Admission NotificationDownload Now
Apply Online LinkApply Now
Check Fee DetailsCheck Now
Join ABVV WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Check CG Other University private Admission 2024-25

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत, राजकीय विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थियों (Self-Study Students) के लिए एक नई नीति, “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन किया गया है। इस नीति का उद्देश्य स्वाध्यायी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली में उचित स्थान देना और उन्हें NEP-2020 के लक्ष्यों के अनुसार शिक्षित करना है।

1. पंजीयन तिथि एवं अवधि का निर्धारण:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन प्रक्रिया नियमित विद्यार्थियों की अंतिम तिथि के बाद प्रारंभ होगी। पंजीयन के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को संकायवार / विषयवार सूची प्रदान की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में अलग से पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांकन के नियम भी निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक महाविद्यालय अपने पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए निम्न तिथियों पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करेगा:

  • पहला मूल्यांकन: 01 नवंबर से 10 नवंबर
  • दूसरा मूल्यांकन: 01 दिसंबर से 10 दिसंबर
  • असाइनमेंट जमा करने की तिथि: 15 दिसंबर से 25 दिसंबर

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगे। परीक्षा में 20 अंक का मूल्यांकन होगा, जबकि असाइनमेंट के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन प्राप्तांकों को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।से अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है।