Supreme Court of India Court Master Recruitment 2024 सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में निकली असिस्टेंट के 107 पदों पर भर्ती

By Er. Ram Sahu

Published On:

Last Date: 2024-12-20

Supreme Court of India Court Master Recruitment 2024

Supreme Court of India Court Master Recruitment 2024 सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में कोर्ट मास्टर, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट तथा पर्सनल असिस्टेंट के रिक्त 107 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कॉलेज पास समस्त भारतीय नागरिक 25 दिसंबर 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

Supreme Court of India Court Master Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationSupreme Court of India (SCI), New Delhi
Post NameCourt Master (Shorthand), Sr. Personal Assistant, Personal Assistant
Advt. No.Supreme Court of India (SCI) Recruitment 2024
Total Vacancies107
Pay Scale/ SalaryVaries Post Wise
Job LocationNew Delhi
Male/ FemaleBoth
Type of JobSupreme Court Job
Apply Last Date25 December 2024
CategorySCI Recruitment Notification 2024
Official Websitesci.gov.in

Supreme Court of India Court Master Recruitment Important Dates

EventDate
Notification Date3 December 2024
Apply Online Start Date4 December 2024, 04:00 pm
Apply Last Date25 December 2024, 11:55 pm
Exam DateNotify Later

SCI Recruitment 2024 Application Fee

CategoryApplication Fee
General, EWS, OBCRs. 1000/-
SC, ST, PWD, ESMRs. 250/-
Mode of PaymentOnline

Supreme Court of India Court Master Recruitment Age Limit

  1. कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड): 30 से 45 वर्ष
  2. वरिष्ठ निजी सहायक: 18 से 30 वर्ष
  3. निजी सहायक: 18 से 30 वर्ष

Supreme Court of India Court Master Recruitment Salary

पद का नामप्रतिमाह सैलरी
कोर्ट मास्टर₹67,700/-
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट₹47,600/-
पर्सनल असिस्टेंट₹44,900/-

Supreme Court of India Court Master Recruitment Vacancy Details

पद का नामपद संख्या
कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड31
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट33
पर्सनल असिस्टेंट43
कुल पद107

शैक्षणिक योग्यता( Education Qualification)

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंडकिसी भी यूनिवर्सिटी व विषय से बेचलर डिग्री, अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड: 120 WPM, कंप्यूटर ऑपरेशन ज्ञान, टाइपिंग स्पीड 40 WPM (05 वर्ष का अनुभव प्राथमिकता)
सीनियर पर्सनल असिस्टेंटकिसी भी विश्वविद्यालय व विषय से बेचलर डिग्री, अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड: 110 WPM, कंप्यूटर ऑपरेशन नॉलेज, टाइपिंग स्पीड 40 WPM
पर्सनल असिस्टेंटकिसी भी विश्वविद्यालय व विषय से बेचलर डिग्री, अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड: 100 WPM, कंप्यूटर ऑपरेशन नॉलेज, टाइपिंग स्पीड 40 WPM

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? How to apply

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऊपर दिए ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट कर ले।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं:

  • ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी।
  • शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, बेचलर डिग्री) अंकसूची।
  • आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र।
  • कोर्ट मास्टर पद के लिए अनुभव प्रमाण पत्र ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • आवेदक का लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
  • फिर कंप्यूटर कौशल परीक्षा ।
  • एवं साक्षात्कार (इंटरव्यू) होगी।
  • लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी होगा।

Important Links

विभागीय विज्ञापन Check Here
ऑनलाइन आवेदन लिंक Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Er. Ram Sahu

Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.