Raigarh University Private Admission 2024 -25: Check Application Form, Last Date, Fees

By Harish Khuntia

Published On:

Raigarh University Private Admission 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
shikshalive official whatsapp channel

Raigarh University Private Admission 2024 – शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ ने सत्र 2024-25 के लिए स्नातक सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में प्रवेश हेतु पंजीयन एवं नामांकन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी है। इच्छुक परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://snpv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पोर्टल लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।

Raigarh University Private Admission 2024 Overview

ParticularsDetails
Mode of StudyFull-time/Offline
Application StatusOpen Now
Fee Range Across CoursesGiven below
Programs Offered10+
Level of Programs OfferedUG, PG, Diplomas & Integrated
Popular ProgramsBA, BSc, B.com, ETC
Admission ProcessDirect
Admission Last Date20 October 2024
Admission Websitesnpv.ac.in

Raigarh University Private Admission 2024- Important Dates

क्रमांकविवरणतिथि
01ऑनलाइन पंजीयन एवं नामांकन आवेदन करने की तिथि09.10.2024 से 20.10.2024 रात 12:00 बजे तक
02परीक्षार्थियों द्वारा महाविद्यालय में पंजीयन और नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21.10.2024
03महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में पंजीयन और नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22.10.2024

पंजीयन शुल्क: ₹50/-

नामांकन शुल्क: ₹300/-

अधिक जानकारी के लिए: विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Online Registration कैसे करें?

स्वाध्यायी/अमहाविद्यालयीन विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:

  1. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “स्वाध्यायी विद्यार्थी पंजीयन 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. सभी आवश्यक जानकारी भरें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. पंजीयन शुल्क और नामांकन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  5. पंजीयन की हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित महाविद्यालय में समय सीमा के भीतर जमा करें।

Important Document For Online Registration

  1. आधार कार्ड
  2. 10वी मार्कशीट
  3. 12वी मार्कशीट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल अड्रेस
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. हस्ताक्षर
  8. ABC I’d
  9. पंजीयन फॉर्म की हार्डकॉपी
  10. शुल्क भुगतान की रसीद
  11. स्वप्रमाणित दस्तावेज़ों की छायाप्रति (आवश्यकता अनुसार)

Note – Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh से जुड़ी भविष्य में आने वाली महत्वपूर्ण Update के लिए नई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👇🏻

Important Links

Private Admission NotificationDownload Now
Apply Online LinkApply Now
Official Websitesnpv.ac.in
Join SNVP WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Check CG Other University private Admission 2024-25

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत, राजकीय विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थियों (Self-Study Students) के लिए एक नई नीति, “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन किया गया है। इस नीति का उद्देश्य स्वाध्यायी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली में उचित स्थान देना और उन्हें NEP-2020 के लक्ष्यों के अनुसार शिक्षित करना है।

1. पंजीयन तिथि एवं अवधि का निर्धारण:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन प्रक्रिया नियमित विद्यार्थियों की अंतिम तिथि के बाद प्रारंभ होगी। पंजीयन के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को संकायवार / विषयवार सूची प्रदान की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में अलग से पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांकन के नियम भी निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक महाविद्यालय अपने पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए निम्न तिथियों पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करेगा:

  • पहला मूल्यांकन: 01 नवंबर से 10 नवंबर
  • दूसरा मूल्यांकन: 01 दिसंबर से 10 दिसंबर
  • असाइनमेंट जमा करने की तिथि: 15 दिसंबर से 25 दिसंबर

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगे। परीक्षा में 20 अंक का मूल्यांकन होगा, जबकि असाइनमेंट के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन प्राप्तांकों को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।से अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है।

Harish Khuntia

Harish Khuntia is a passionate content writer and the owner of Shikshalive.in, a platform dedicated to providing vital information on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience in the field, Harish has honed his skills in crafting detailed and informative articles that cater to the needs of job seekers across India.