India Post GDS 3rd Merit List 2025: अगर आपने भारतीय पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था और अब तक आपका नाम पहली या दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं आया, तो अब आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय डाक विभाग ने 21,413 पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। सभी आवेदकों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करके किया जा रहा है।
पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट पहले ही जारी हो चुकी हैं, और अब 19 मई 2025 को GDS 3rd Merit List भी जारी कर दी गई है। अब आप भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सर्किल की PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Overview Table: India Post GDS 3rd Merit List 2025
Parameter
Details
Department Name
Indian Postal Department
Post Name
Gramin Dak Sevak (GDS), BPM, ABPM
Total Vacancies
21,413
3rd Merit List Release
3rd week of May 2025 (expected)
Selection Process
Merit List (10th marks) + Document Verification
Official Website
indiapostgdsonline.gov.in
Job Location
All India
India Post GDS 3rd Merit List 2025 Important Dates
Event
Date
Notification Release
1 January 2025
Application Last Date
3 March 2025
1st Merit List
21 March 2025
2nd Merit List
21 April 2025
Document Verification (2nd List)
Till 7 May 2025
3rd Merit List
19 May 2025
Selection Process
Merit List: आपके 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होती है, कोई लिखित परीक्षा नहीं होती5।
Document Verification: मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
Final Selection: डॉक्यूमेंट्स सही पाए जाने के बाद ही फाइनल जॉइनिंग मिलेगी।
India Post GDS 3rd Merit List 2025 Salary
Post Name
Starting Salary (₹)
Maximum Salary (₹)
Allowances & Benefits
Branch Postmaster
12,000
29,380
DA, HRA, Cycle Allowance, Retirement Benefits
Assistant BPM/ GDS
10,000
24,470
DA, HRA, Cycle Allowance, Retirement Benefits
सालाना वेतन BPM के लिए ₹1,44,000 और ABPM/GDS के लिए ₹1,20,000 से शुरू होता है।
Syllabus & Exam Pattern
Stage
Details
Written Exam
नहीं होती (Selection only on 10th marks)
Merit List
10वीं के अंकों के आधार पर state/circle-wise
Document Verification
मेरिट में नाम आने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज़ चेक
How to Download GDS 3rd Merit List PDF
Official Website indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
“GDS 3rd Merit List 2025” या “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
अपने राज्य या circle का नाम चुनें।
PDF लिंक पर क्लिक करें और merit list डाउनलोड करें।
PDF में अपना नाम/रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें।
Circle- wise GDS 3rd Merit List 2025 PDF Download Link
GDS 3rd Merit List 2025 जारी होने के बाद डाउनलोड लिंक नीचे के टेबल मे प्रदान किए जाएंगे।
निष्कर्ष: अगर आप भी Gramin Dak Sevak (GDS) भर्ती 2025 में शामिल हैं, तो official वेबसाइट से अपनी 3rd merit list PDF तुरंत डाउनलोड करें। आगे की प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और selection process को ध्यान से फॉलो करें।
चौथी मेरिट लिस्ट में जिनका नाम होगा, उन्हें document verification के लिए बुलाया जाएगा। यह verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को उनके पोस्टिंग स्थान की जानकारी दी जाएगी।
Details on India post GDS 3rd Merit list 2025
When the India post GDS Second merit list. Second will be released on the official site. The details given by The. India Post Department