CIMS Bilaspur Recruitment 2024 कोनी सिम्स हॉस्पिटल में 277 पदों पर व्यापमं से भर्ती: Check Details

By Harish Khuntia

Published On:

Last Date: 2024-12-03

CIMS Bilaspur Recruitment 2024

CIMS Bilaspur Recruitment 2024 – कोनी स्थित सिम्स के सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 277 पदों पर भर्ती के लिए राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। यह भर्ती व्यापमं (Vyapam) की प्रक्रिया के तहत की जाएगी। वर्तमान में, हॉस्पिटल का संचालन सिम्स के कुछ स्टाफ और डॉक्टरों की मदद से किया जा रहा है, और मरीजों को केवल ओपीडी (OPD) सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

अस्पताल का संक्षिप्त विवरण

250 बेड के इस हॉस्पिटल का निर्माण 200 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से 10 मंजिला इस भवन का आधारभूत स्ट्रक्चर और जरूरी उपकरणों की स्थापना पूरी हो चुकी है।

CIMS Bilaspur Recruitment 2024 Overview

Recruitment Organization NameCG Vyapam
Post NameVarious Post
Mode Of Apply FormOnline
Total Vacancy277
Job CategoryState Govt Jobs 
Starting DateSoon
Job LocationChhattisgarh
Selection ProcessMerit list
Official Websitevyapam.cgstate.gov.in

Important Dates

EventsDates
Application Start DateTo Be Notify
Application Last DateTo Be Notify
Last Date For Fee PayTo Be Notify
Admit Card DateTo Be Notify

Cims bilaspur vacancy 2024 Post Details

पद का नामसंख्या
संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक1
सहायक अस्पताल अधीक्षक1
हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑफिसर1
स्टॉफ नर्स63
सहायक ग्रेड-2 लेखापाल5
कंप्यूटर ऑपरेटर8
सहायक ग्रेड-36
कोडिंग क्लर्क10
रिसेप्शनिस्ट2
वाहन चालक8
लिफ्ट ऑपरेटर4
चौकीदार4
वार्ड ब्वॉय20
प्राध्यापक6
सह-प्राध्यापक10
सहायक प्राध्यापक20
सीनियर रेसीडेंट40
मेडिकल ऑफिसर8
रेसीडेंट डॉक्टर29
फिजियोथेरेपिस्ट6
कार्डियेक सेंटर टेक्निशियन4
डायलिसिस टेक्निशियन6
ईसीजी टेक्निशियन4
कैथलैब टेक्निशियन5
हेमेटोलॉजी टेक्निशियन5

वर्तमान स्थिति: फिलहाल सिम्स के कुछ स्टाफ की ड्यूटी अस्पताल के संचालन के लिए लगाई गई है। अस्पताल में ओपीडी सेवाएं चालू हैं, जहां मरीजों को इलाज और जांच सेवाएं जैसे सोनोग्राफी और सीटी स्कैन उपलब्ध हैं।

नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने कहा, “स्टाफ नियुक्ति के लिए शासन को प्रपोजल भेजा गया है, और नियमित इलाज सेवाएं दी जा रही हैं।”

इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन जल्द ही व्यापमं द्वारा जारी किया जाएगा।

NOTE – भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी समय पर पाने के लिए हमरे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े लिंक निचे दिया गया है

Important Links

Short Notice PDF LinkDownload Now
Online Application Form (Soon)Click Here
Official Websitecg vyapam
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram For Free PDFJoin Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Harish Khuntia

Harish Khuntia is a passionate content writer and the owner of Shikshalive.in, a platform dedicated to providing vital information on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience in the field, Harish has honed his skills in crafting detailed and informative articles that cater to the needs of job seekers across India.