CG Vyapam Result 2024 Upcoming Results Check on Official Website

By Harish Khuntia

Updated On:

CG Vyapam Result 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Picsart 24 08 27 00 32 24 663 e1724703063458

CG Vyapam Result 2024 – आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के Result जारी होने वाले हैं। इनमें B.Ed-D.El.Ed, B.Sc, M.Sc और Post Basic Nursing की Entrance Exams के अलावा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) के Results भी शामिल हैं। हालांकि, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Mains) 2023 के Result इस महीने आने की संभावना है। कुछ के Results सितंबर में आने की संभावना ज्यादा है।

Vyapam द्वारा आयोजित परीक्षाएं

इस साल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने Engineering, Polytechnic, Pharmacy, Agriculture, MCA, B.Ed, D.El.Ed, Nursing जैसी कई प्रमुख Entrance Exams का आयोजन किया था। कुछ परीक्षाओं के Results पहले ही जारी हो चुके हैं, जबकि अगले कुछ दिनों में बाकी परीक्षाओं के Results भी जारी होंगे।

B.Ed और D.El.Ed Entrance Exam 2024

B.Ed और D.El.Ed की Entrance Exams 30 जून 2024 को आयोजित की गई थीं। B.Ed की परीक्षा में 1.58 लाख और D.El.Ed की परीक्षा में 1.92 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं के Model Answer जुलाई में जारी किए गए थे, और अब जल्द ही इनके Results भी घोषित किए जाएंगे।

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) 2024

Chhattisgarh TET 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए करीब सवा लाख और छठवीं से आठवीं कक्षा के लिए 2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके Model Answer 8 अगस्त को जारी किए गए थे, और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी। संभावना है कि इस महीने ही CG TET के Results जारी हो जाएंगे।

Nursing Entrance Exam 2024

Vyapam ने पिछले महीने Nursing Entrance Exam का आयोजन किया था। B.Sc Nursing की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को हुई थी, जिसमें 56 हजार छात्रों ने आवेदन किया था और 29 हजार ने परीक्षा में भाग लिया। इसके Model Answer 5 अगस्त को जारी किए गए थे। M.Sc Nursing और Post Basic Nursing की Entrance Exams 28 जुलाई 2024 को हुई थीं। इन सभी परीक्षाओं के Results भी इसी महीने जारी होने की संभावना है।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Mains) 2023

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी। हालांकि, इस परीक्षा के Results इस महीने जारी होने की संभावना कम है, क्योंकि इसमें कुल सात Papers होते हैं और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में समय लगता है। इस बार राज्य सेवा के तहत कुल 242 Posts के लिए भर्ती होनी है।

इस महीने छत्तीसगढ़ राज्य में कई महत्वपूर्ण Results घोषित होने वाले हैं। छात्रों और परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से Vyapam और CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपनी नजर बनाए रखें, ताकि वे अपने Results की जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें।

Important Link

CG Pre BEd Result 2024Click Details
CG Pre DElEd Result 2024Click Details
CG SET Result 2024Click Details
CG TET Result 2024Click Details
CG BSc Nursing Result 2024Click Details
CG Sub Inspector Result 2023 (975 Post)Click Details
CGPSC Mains Result 2023 (242 Post)Click Details
CG Prayogshala Technician/

Sahayak

Click Details
Join Whatsaap GroupClick Here
Join TelegramClick Here

 

Harish Khuntia

Harish Khuntia is a passionate content writer and the owner of Shikshalive.in, a platform dedicated to providing vital information on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience in the field, Harish has honed his skills in crafting detailed and informative articles that cater to the needs of job seekers across India.

Leave a Comment