CG Vyapam Prayogshala Paricharak Syllabus 2025: छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक सिलेबस PDF Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Syllabus 2025: अगर आपने Chhattisgarh Lab Attendant Recruitment 2025 के लिए आवेदन किया है, तो आपकी सफलता के लिए Updated Syllabus और सही Exam Pattern की जानकारी सबसे जरूरी है। इस परीक्षा में Science और General Knowledge जैसे विषयों से ज्यादा सवाल आते हैं, जो Cutoff को भी प्रभावित करते हैं।

बढ़ती हुई Competition को देखते हुए अब जरूरी है कि आप Topic-wise Preparation, Mock Tests, और Previous Year Papers के साथ रणनीतिक ढंग से तैयारी करें।

परीक्षा पैटर्न, विषयवार अंक वितरण, जरूरी टॉपिक्स और अपडेटेड सिलेबस की जानकारी के साथ—यह गाइड आपको सही दिशा में तैयारी में मदद करेगा। नीचे दिए गए लिंक से आप PDF में सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Syllabus 2025 Overview

ParticularsDetails
Exam NameCG Vyapam Prayogshala Paricharak (Lab Attendant)
Conducting BodyChhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB)
Vacancies430–880 (Various sources/district wise)
Notification Year2025
Exam Date3 August 2025
Exam ModeOffline (OMR-based, Multiple Choice)
Total Questions100
Duration2 Hours
Marks per Question1
Negative MarkingNo
Official Websitesvyapam.cgstate.gov.in, highereducation.cg.gov.in
Syllabus PDF Linkhighereducation.cg.gov.in

CG Prayogshala Paricharak Syllabus & Exam Pattern

SectionQuestionsMarksLevel
General Science606010th class
General Studies404010th/12th
Total100100
  • Exam Duration: 2 Hours (OMR sheet पर)
  • Negative Marking: नहीं

General Science Topics (60 marks)

  • Physics, Chemistry, Biology (mainly 9th और 10th CBSE/CG Board टॉपिक्स)
  • Basic Lab Safety, Lab Equipment, Measurement Units
  • Everyday Science in daily use
  • Environmental Science & Pollution basics

General Studies Topics (40 marks)

  • छत्तीसगढ़ राज्य की सामान्य जानकारी (History, Polity, Geography, Current Affairs, Culture)
  • Indian Constitution, Fundamental Rights, प्रमुख सरकारी योजनाएं
  • Samanya Gyan—भारतीय इतिहास, विज्ञान, खेल, संस्कृतियाँ
  • हाल की घटनाएँ, पुरस्कार, प्रमुख व्यक्तित्व

नोट: Official detailed syllabus PDF में हर विषय के उप-टॉपिक्स साफ दिए गए हैं—preparation करते समय उसे जरूर देखें.

CG Vyapam Prayogshala Paricharak Syllabus 2025

भाग 1 : सामान्य विज्ञान (60 अंक) – सामान्य विज्ञान के प्रश्न छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 09 वीं एवं 10वीं के पाठ्यक्रम स्तर का होगा।

  1. कार्य तथा ऊर्जा के स्वरूप उपयोग एवं स्रोत
  2. तरंग एवं ध्वनि के नियम एवं अनुप्रयोग
  3. प्रकाश – गोलीय एवं समतल सतह से परावर्तन एवं अपवर्तन, दर्पण एवं लेंस का प्रकार तथा इनका उपयोग
  4. गति, बल तथा गति के नियम, गुरुत्वाकर्षण के नियम, गुरुत्वीय त्वरण, गुरुत्वीय केन्द्र, द्रव्यमान एवं भार
  5. ऊष्मा एवं ताप पैमाना, ऊष्मा का संचरण एवं प्रभाव, विभिन्न माध्यमों में ऊष्मा का प्रसार, गुप्त ऊष्मा, एवं ऊष्मा से संबंधित नियम
  6. विद्युत – विद्युतधारा एवं परिपथ, विद्युत क्षेत्र, विभवांतर, चालकता, प्रतिरोधकता एवं विद्युत के नियम, विद्युत धारा का तापीय एवं चुम्बकीय प्रभाव
  7. पदार्थ की प्रकृति एवं व्यवहार
  8. रासायनिक आबंटन, रासायनिक अभिक्रिया, रासायनिक आबंधन एवं रासायनिक सूत्र
  9. रासायनिक पदार्थों का दैनिक जीवन में उपयोग
  10. तत्व आवर्त सारणी, गुण एवं विशेषताएं
  11. पारिस्थितिकी – पोषण स्तर, पिरामिड एवं पारिस्थितिकी तंत्र
  12. परमाणु एवं अणु, परमाणु संरचना
  13. अम्ल, क्षार एवं लवण – रासायनिक गुणधर्म एवं दैनिक जीवन में उपयोग, pH का दैनिक जीवन में महत्व एवं उसका मान
  14. धातु एवं अधातु – भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म, धातुकर्म, संक्षारण एवं धातुओं के उपयोग
  15. हाइड्रोकार्बन – हाइड्रोकार्बन के व्युत्पन्न, कोयला, पेट्रोलियम एवं पेट्रो रसायन
  16. जैव विविधता एवं वर्गीकरण, प्राकृतिक आवास एवं पर्यावरण घटकों के मध्य अंतर्संबंध
  17. जीवन की मौलिक ईकाई – कोशिका एवं बहुकोशीय संरचना-ऊतक
  18. जीवों का विकास – आवास का प्रभाव एवं विविधता, चयन एवं विकास का सिद्धांत
  19. जैविक प्रक्रियाएं – पोषण, परिवहन, श्वसन, उत्सर्जन, प्रजनन, वृद्धि और परिवर्धन, नियंत्रण एवं समन्वय
  20. अनुवांशिकी – जनकों से संतानो तक, मेंडल का योगदान एवं नियम

भाग : 2 सामान्य अध्ययन (40 अंक) –

  1. भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  2. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
  3. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल
  4. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि
  5. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
  6. छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
  7. भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

How to Download CG Prayogshala Paricharak Syllabus PDF

  1. Visit करें: highereducation.cg.gov.in
  2. फाइल खुलेगी, आप उसे मोबाइल/PC में save या प्रिंट कर सकते हैं।
  3. Optionally, vyapam.cgstate.gov.in या highereducation.cg.gov.in के “नोटिफिकेशन” या “सिलेबस” सेक्शन में syllabus का लेटेस्ट लिंक देखें।

Also Read: CG ITI Merit List 2025 Out 1st Merit List PDF Download Link

Important Links

CG Prayogshala Paricharak Download PDF LinkDownload Here
CG Prayogshala Paricharak Admit Card 2025Click Here
Official WebsiteVisit Now
WhatsApp ChannelJoin Now

Leave a Comment