CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025 : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों की भर्ती परीक्षा (PHEC25) के प्रवेश पत्र जारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025

अगर आपने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED), नवा रायपुर में केमिस्ट पोस्ट के लिए आवेदन किया है, तो अब ज़रा ध्यान से पढ़िए। CG Vyapam ने आखिरकार CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा किस दिन होगी, एडमिट कार्ड कब और कहाँ से मिलेगा, और परीक्षा वाले दिन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

CG Vyapam Chemist Admit Card 15 दिसंबर 2025 से यानि कि आज से ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको छ.ग. व्यापम की वेबसाइट पर जाना होगा।

आपकी सुविधा के लिए हमने व्यापम की वेबसाइट का लिंक नीचे दे दिया है।जहां से आप अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करके डाउनलोड करना होगा।और हाँ, प्रिंट निकालना जरूरी है, मोबाइल में दिखाने से काम नहीं चलेगा।

CG VYAPAM Chemist परीक्षा हेतु कुछ जरूरी निर्देश

अगर आप CG VYAPAM CHEMIST 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आपको इन प्रमुख नियमों और शर्तों का पालन करना होगा ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो –

परीक्षा केंद्र कब पहुँचना है? ये सबसे जरूरी है

CG Vyapam chemist 2025 में परीक्षा से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुँचना है।मतलब अगर परीक्षा 11 बजे है, तो आपको लगभग 9 बजे तक वहाँ होना चाहिए। क्योंकि एंट्री के लिए इन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा तो इन सब में टाइम लग जाएगा । जैसे – पहचान पत्र को चेक करना,चेकअप करने में समय लग जाएगा।

पहचान पत्र कौन-सा ले जाना है?

सिर्फ एडमिट कार्ड काफी नहीं है। इनमें से कोई एक ओरिजिनल ID साथ ले जाएँ:

आधार कार्ड,वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्ड आदि में से कोई भी चल जाएगा।

कपड़ों को लेकर क्या करना है और क्या नहीं ?

यहाँ लोग अक्सर गलती कर देते हैं, इसलिए ध्यान से पढ़िए।क्या पहन सकते हैं: हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े, सिंपल स्वेटर (बिना जेब वाला)

क्या पहनना मना है?

काले या बहुत गहरे रंग के कपड़े फुल स्लीव जैकेट, कोट जेब वाले कपड़े ये सब चीजे मना है, साथ ही जूते पहनकर जाना भी मन है इसका विशेष ध्यान रखें।

सबसे जरूरी बात :–

अगर आपने PHEC25 का फॉर्म भरा है, तो अब बस ये तीन काम कर लो:

1.15 दिसंबर मतलब आज से ही CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025 डाउनलोड करो।

2. 21 दिसंबर को समय से पहले सेंटर पहुँचो।

3. नियमों को हल्के में मत लो, अच्छे से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ो।

CG VYAPAM Chemist Admit Card 2025 हेतु महत्वपूर्ण लिंक

CG Vyapam वेबसाइट लिंकदेखें
Admit card Downloadयहां देखें
whatsapp channel join linkदेखें

Leave a Comment