CG Vyapam Assistant Engineer Model Answer
CG Vyapam Assistant Engineer Model Answer – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, रायपुर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर रिक्त पदों के लिए Junior Engineer(Electrical/Civil/Mechanical/Electronics) Recruitment Exam (EBJE-23) का आयोजन किया गया था। उपरोक्त भर्ती परीक्षा के Model Answers व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 21-06-2024 को प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
Dates for EBJE 2023 Recruitment Exam
Exam | Date | Time |
---|---|---|
JE Recruitment (EBJE-23) | 03.03.2024 | 10:00 AM – 12:15 PM |
AE Recruitment (EBJE-23) | 03.03.2024 | 02:00 PM – 04:15 PM |
CSPTCL Answer Key 2024 CG Vyapam AE, JE EBJE23
Objection Submission Fee
अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न रु. 50/– का Claim-Objection Fee का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के Claim-Objection दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। यदि Claim-Objection Subject Experts द्वारा मान्य होती है, तो लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा।
Steps for Objection Submission
- Claim-Objection दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को अपना Registered Mobile Number एवं Password डालकर Profile में लॉगिन करना होगा
- और निर्देशानुसार Claim-Objection दर्ज करनी होगी।
- Claim-Objection दर्ज करने की विस्तृत प्रक्रिया का Manual Claim-Objection Portal में दिया गया है।
- कृपया इसका भलीभांति अध्ययन कर लें।
- Claim-Objection को Portal पर पंजीकृत कराने से पूर्व Objection के पक्ष में दिए जाने वाले Documents की Soft Copy Uploading हेतु तैयार रखें एवं Objection दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी Download कर लें।
Last Date Of Objection Submission
अभ्यर्थी वेबसाइट पर Model Answers देख सकते हैं और यदि कोई Claim-Objection है, तो उसे 28-06-2024, अपराह्न 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर Claim-Objection Tab में जाकर दर्ज करा सकते हैं।
Important Links
Notification PDF Link | Click Here |
Model Answer Downlaod PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |