CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 महिला एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने जेंडर विशेषज्ञ , कार्यालय सहायक के 02 पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तक कर सकते है।
जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
आधार कार्ड छायाप्रति
सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र।
स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।
CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : How to apply
आवेदन प्रक्रिया:- आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है ,नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यलयीन पता ” में स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे ।
ऑफलाइन आवेदन हेतु कार्यालय का पता : प्रति , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ (छ ग )
CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Selection Process
सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र – अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय – समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट Shikshalive.in का अवलोकन करते रहे ) की जाएगी ।
फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.