CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 छत्तीसगढ़ महिला एवं विकास विभाग से भर्ती 2024, Apply Online

By Er. Ram Sahu

Published On:

Last Date: 2025-01-28

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 महिला एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ ने जेंडर विशेषज्ञ , कार्यालय सहायक के 02 पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया है । आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तक कर सकते है।

image 49

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Overviews

विभाग का नाममहिला एवं विकास विभाग रायगढ़
विज्ञापन क्रमांकक्र ./3522 / मबावि/सावि / 2024 – 25
पदनामजेंडर विशेषज्ञ , कार्यालय सहायक
पदों की सँख्या02
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
जॉब लेवलजिला स्तर
नौकरी श्रेणीसंविदा
कौन कर सकता है आवेदनछत्तीसगढ़ निवासी
नौकरी स्थानरायगढ़
ऑफिसियल वेबसाइटwww.raigarh.gov.in

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Important Dates

Notification release date26 / 11 / 2024
Application start date26 / 11 / 2024
Application Last Date28 / 01/ 2025

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Vacancy Details

पदनामपदों की संख्या
जेंडर विशेषज्ञ01
कार्यालय सहायक01
कुल पद02

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
पदनामशैक्षणिक योग्यता / अनुभव
जेंडर विशेषज्ञमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम् ए समाजशास्त्र ,/ एम् एस डब्ल्यू /एम् बी ए रूरल मैनेजमेंट /अन्य सामाजिक क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री
कार्यालय सहायकलेखा या अन्य क्षेत्र में स्नातक
आयु सीमा (Age Limits)
पदनामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
जेंडर विशेषज्ञ21 वर्ष45 वर्ष
कार्यालय सहायक21 वर्ष35 वर्ष

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Application Fee

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / MOBCनिशुल्क
ST /SC / BPLनिशुल्क

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Required Documents

  1. कक्षा 10 वी की अंकसूची की छायाप्रति।
  2. जन्मप्रमाण पत्र / कक्षा 10 वी की अंकसूची जन्मतिथि सत्यापन के लिए अनिवार्य होगा।
  3. निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लगभग सभी वर्षो के अनिवार्य रूप से संलग्न करे।
  4. छत्तीसगढ़ कौंसिल जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
  5. आधार कार्ड छायाप्रति
  6. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र।
  7. स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  8. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ).
  9. हाल ही में खिंचाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
  10. सभी प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित जरूर करे।

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : How to apply

आवेदन प्रक्रिया:- आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है ,नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म (Application Form) के साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर लिफाफा में डालकर उसे “कार्यलयीन पता ” में स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे ।

ऑफलाइन आवेदन हेतु कार्यालय का पता : प्रति , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ (छ ग )

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Selection Process

  1. सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों से पात्र – अपात्र सूची जारी (फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी समय – समय पर विभागीय वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट Shikshalive.in का अवलोकन करते रहे ) की जाएगी ।
  2. फिर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
  3. उसके उपरांत फाइनल सूची जारी की जाएगी।

CG Mahila Bal Vikas Vibhag Raigarh Bharti 2024 : Salary Details

पदनामवेतन (एकमुश्त )
जेंडर विशेषज्ञRs . 25780 / –
कार्यालय सहायकRs . 18420 / –

Important Links

Notification PDFDownload Here
Application FormDownload Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Er. Ram Sahu

Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.