CG Child Helpline Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत एवं चाईल्ड हेल्पलाईन संचालन हेतु जिला स्तर पर चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट एवं रेलवे स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क में 270 पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन पर भर्ती के लिये पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 27/12/24 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित हैं।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ विधि /समाजशास्त्र /सामजिक विज्ञान /मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री
कॉल ऑपरेटर
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ सुचना प्रौद्योगिकी /सामुदायिक समाजशास्त्र /सामजिक विज्ञान में स्नातक डिग्री
आईटी सुपरवाइजर
कंप्यूटर/ सुचना प्रौद्योगिकी में स्नातक या अन्य विषय में स्नातक होने पर कंप्यूटर में डिप्लोमा
मल्टी पर्पस स्टाफ
आठवीं पास
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड
आठवीं पास
जिला स्तरीय पद हेतु शैक्षणिक योग्यता
पदनाम
शैक्षणिक योग्यता / अनुभव
परियोजना समन्वयक
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ विधि /समाजशास्त्र /बाल विकास /मनोविज्ञान /लोक प्रशासन /मनोचिकित्सा / जन स्वास्थ्य / सामुदायिक संसाधन प्रबंधन के विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री
काउंसलर
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ विधि /समाजशास्त्र /मनोविज्ञान /जन स्वास्थ्य / परामर्श के विषय में स्नातक या परामर्श एवं संचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / कंप्यूटर विज्ञान / सुचना प्रौद्योगिकी / सामुदायिक समाज शास्त्र/ सामाजिक विज्ञान में स्नातक
केस वर्कर
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
21 वर्ष
35 वर्ष
आयु की गणना 01/01 / 2024 की स्थिति मे की जाएगी , छग शासन द्वारा जारी छूट नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट एवं रेलवे स्टेशन पर चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क में विभिन्न पदों पर एकमुश्त संविदा वेतन पर भर्ती के लिये पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 27/12/24 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित है। राज्य स्तरीय पदों हेतु आवेदन संचालनालय महिला एवं बाल विकास, इंद्रावती भवन, ब्लाक-01 द्वितीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर एवं जिला स्तरीय चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट तथा रेल्वे स्टेशन चाईल्ड हेल्पलाईन डेस्क के पदों हेतु आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यकम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा।
Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.