CG Bijli Vibhag Bharti 2024 छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में 80 पदों पर सीधी भर्ती विज्ञापन जारी 2024 ,Apply Online

By Er. Ram Sahu

Updated On:

Last Date: 2024-12-31

CG Bijli Vibhag Bharti 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने 80 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत की जाएंगी और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी 80 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आप बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cspdcl.co.in/ पर जाकर भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी और नोटिफिकेशन PDF देख सकते हैं।

image 27

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 : Overviews

संस्था का नामछत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड
पद का नामअप्रेंटिस
पदों की संख्या80
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन  
नौकरी स्थान(छ.ग.)
वेबसाइटcspdcl.co.in

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 : Important Dates

क्रम संख्याविवरणतिथि
1.आवेदन प्रारंभ16-12-2024
2.अंतिम तिथि31-12-2024

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 : Vacancy Details ,Eligibility Criteria, Salary

क्रमांकविषय (संकाय)शिक्षु (पद) की संख्याशैक्षणिक योग्यताशिक्षुवृद्धि की दर (रू.)
अना.अ.ज.जा.अ.जा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग)
1इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स071003
2सिविल000000
3कम्प्यूटर साइंस010000
4इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी000000
योग =081003
डिप्लोमा अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग)
1इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स121604
2इलेक्ट्रोनिक्स/ई.सी.ई/ई.टी.एण्ड टी/ई.आई.ई.000000
3सिविल000100
4कम्प्यूटर साइंस000000
5इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी010000
योग =131704
  1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्विद्यालय से सम्बंधित संकाय में इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी में स्नातक
  2. डिप्लोमा अप्रेंटिस: राज्य के तकनिकी बोर्ड से सम्बंधित संकाय में डिप्लोमा
  3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस नॉन इंजीनियरिंग: मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक
  4. आयु सीमा :18 से 40 वर्ष
  5. सैलरी : 8,000 से 9,000 तक

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 : आवेदन शुल्क

  • कोई शुल्क नहीं देनी है

CG Bijli Vibhag Bharti 2024 : How to Apply (आवेदन कैसे करे )

  1. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.12.2024 आवेदन पत्रों को दिनांक 30.12.2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  2. आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5×25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित/ जमा करें :-
  3. अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

Important Links

Notification PDFDownload Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Er. Ram Sahu

Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.