Shiksha Live

CG B.Sc. Nursing Exam Admit Card 2024 Out at vyapam.cgstate.gov.in, Direct Link to Hall Ticket, Check Exam Date

CG B.Sc. Nursing Exam Admit Card 2024: CG Pre B.Sc. Nursing का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस Article में, हम जानेंगे कि आप अपना Admit Card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, परीक्षा सेंटर की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और परीक्षा के लिए कौन-कौन से Documents लेकर जाने हैं। यह जानकारी पूरी और सटीक है, इसलिए अंत तक पढ़ें।

CG B.Sc Nursing Admit Card 2024 Out

प्रवेश परीक्षा का आयोजन 32 जिला मुख्यालयों में पूर्वान्ह में किया जावेगा। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकरAdmit Card दिनांक 08-07-2024 से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अभ्यर्थी Admit Card व्यापम की वेबसाइट (vyapam.egstate.gov.in) एवं (https://vyapamaar.cgstate.gov.in/) एवं चिप्स की वेबसाइट (http://egstate.gov.in) पर उपलब्ध Links में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं वहां से Admit Card Download कर सकते है।

CG B.Sc. Nursing Exam Admit Card 2024 Overview 

Exam NameCG B.Sc Nursing 2024
Conducting BodyChhattisgarh Professional Examination Board (CPEB)
Full FormChhattisgarh B.Sc Nursing
Exam TypeUG Level
Exam LevelState Level
Courses OfferedB.Sc Nursing
Application ModeOnline
Exam ModeOffline
Admit CardReleased (8 July 2024)
Official Websitevyapam.cgstate.gov.in

CG B.Sc Nursing 2024 Exam Dates

EventsDates 2024
Release of the application form7th March 2024
Last date to submit the application form7th April 2024
Application correction8th to 10th April 2024
Admit card8 july  2024
CG B.Sc Nursing 2024  Exam date14th July 2024
Answer KeyJuly 2024
Result AnnouncedJuly/ August 2024
Online registration for CounsellingAugust 2024

How to Download BSCN Admit Card 2024?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले किसी भी Browser को खोलें।
  2. सर्च बार में “CG Vyapam” टाइप करें और सर्च करें।
  3. सर्च परिणामों में CG Vyapam की आधिकारिक Website पर क्लिक करें।
  4. Website पर B.Sc Nursing प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र के संबंध में एक Advertisement दिखाई देगा।
  5.  ऊपर दिए गए Admit Card के Section पर क्लिक करें।
  6. Admit Card के ऑप्शन में B.Sc Nursing प्रवेश परीक्षा पर क्लिक करें।
  7. अब Login Page ओपन होगा। यहां अपना Mobile Number और Registration के समय बनाए गए Password डालें।
  8.  अगर आप Password भूल गए हैं, तो Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करें, अपना Mobile Number और Captcha Code डालें, और Submit करें। Mobile पर प्राप्त Password का उपयोग करें।
  9.  Mobile Number और Password डालकर Login करें।
  10. Login के बाद Dashboard ओपन होगा। नीचे स्क्रॉल करें और Admit Card Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  11. Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका Admit Card ओपन होगा।

एडमिट कार्ड को प्रिंट और सेव कैसे करें?

  1. Browser के कोने में Three Dots पर क्लिक करें।
  2.  Share के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Print के ऑप्शन पर क्लिक करें और दोनों पेज प्रिंट कर लें।
  4. अगर आप इसे PDF में सेव करना चाहते हैं, तो Save as PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे PDF में सेव कर लें।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या जानकारी होती है?

Admit Card में निम्नलिखित जानकारी होती है:

  • Registration Number और Roll Number
  • Photo और Signature
  • Exam का नाम और परीक्षा सेंटर
  • Exam की तारीख और समय
  • ले जाने वाले दस्तावेजों की सूची

परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा के दिन निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य है:

  • Admit Card की प्रिंटेड कॉपी
  • एक Photo ID Proof (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि)

हेल्पलाइन नंबर

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269001902 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
  • परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो जाएं।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CG B.Sc Nursing counselling 2024

CG B.Sc Nursing counselling आयोजन चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए Vyapam द्वारा किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के दिन उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।

CG B.Sc Nursing counselling प्रक्रिया परीक्षा परिणाम के पश्चात मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगा अगस्त में शुरू होने की संभावना है B.Sc Nursing counselling प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होते है हम आपको सबसे पहले सूचित कर दें

Check CG BSC Nursing Exam Pattern and Syllabus

Note – नौकरी और शिक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे Daily Job Update, Result, Admit Card Sarkari Yojana, Merit List, Model Answer, career guidance जैसे महत्वपूर्ण अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप से आज ही जुड़े WhatsApp Link नीचे दिए गया है

Important Link


Notifications PDF LinkClick Here
CG B.Sc. Nursing Exam Admit Card Download LinkClick Here
CG Vyapam Whatsapp GroupJoin Now
Join TelegramClick Here

Leave a Comment