PGCIL Recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली 400+पदों में भर्ती Apply Online

By Harish Khuntia

Published On:

PGCIL Recruitment 2024

PGCIL Recruitment 2024

PGCIL Recruitment 2024 पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(PGCIL)ने GATE भर्ती के अनुसार Engineering pass उम्मीदवारों के लिए Engineer Trainee के पदों के लिए सूचना जारी किया है। अतः जो उम्मीदवार PGCIL की इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तथा आवेदन करना चाहते हैं तो आप विभाग के अधिकारिक वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन फॉर्म 12 जून 2024 से भर सकते है । इस भर्ती में पुरुष और महिला उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। आपको इस आर्टिकल द्वारा PGCIL इंजीनियर ट्रेनी अधिसूचना और ऑनलाइन फॉर्म मिल जायेगा।

हम आपको बता दें कि यह फॉर्म आप 4 जुलाई 2024 तक जमा कर सकते हैं समय समाप्त होने के पूर्व ही आवेदन जमा कर ले । आपको इस भर्ती की सारी जानकारी इस आर्टिकल के मध्यम से प्राप्त हो जायेगी।

PGCIL Recruitment 2024 Overview

Country India 
Recruiting body Power Grid Corporation of India Limited
Post Name Engineer Trainee
No. of Vacancies 435
Application start date12 June 2024 to 4 July 2024
Last date4 July 2024
Mode of apply Online
Official Website https://www.powergrid.in/

Post Details –

Name of Post – Engineer Trainee

Number of Post- 435

Total Vacancy- 435 Posts

PGCIL Recruitment 2024 Age limit

  • Maximum age -18 year
  • Minimum age -35 year
  • Age Relaxation – as per rules

PGCIL Recruitment 2024 Important Dates 

Activity Dates
Notification Date12/06/2024
Application Start12/06/2024
Last Date04/07/2024
Exam Date Notified soon

PGCIL Recruitment 2024 Qualification 

आवेदकों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% या समकक्ष CGPA के साथ संबंधित विषय में पूर्णकालिक BE/B.Tech/BSC(Engineering) किया होना चाहिए।
साथ ही अंतिम वर्ष के वे छात्र जिनका 14 अगस्त 2024 तक परिणाम आने की संभावना हो। वे भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।तथा उम्मीदवारों को GATE 2024 की परीक्षा में शामिल होना और उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।

How to Apply for PGCIL Recruitment 2024

1. सबसे पहले विभाग के अधिकारिक वेबसाइट www.powergrid पर जायें।

2: Menu bar में भर्ती या Career के विकल्प का चयन करें।

3: Notice में दिए सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं पात्रता के अनुसार Application Form में जानकारी भरें।

4:5. Important Documents , signature ,photo आदि को संलग्न करें।

5: निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी Net Banking या UPI के माध्यम से करें।

6: Application Form की जांच करे एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।

7: अवलोकन करने के बाद आवेदन फार्म विभाग के अधिकारिक वेबसाइट मे जमा करें।

8: प्रमाण के तौर पर Printout निकाल लें और सुरक्षित रखें।

9: इस प्रकार आप आसानी से अपना Application Form भर सकते हैं।

Important Document-

  • Educational certificate
  • Address proof

  •  Caste certificate

  • Employment registration

  •  Identity card

  • Date of birth certificate

  •  Passport size photo

  •  Email id

Application Fees

Gen/ OBC/ EWSRs. 500/-
SC/ ST/ ESM/ Female/ EBC     –
Mode of PaymentOnline

Selection Process

  • Stage-1: Document Verification
  • Stage-2: Written Exam
  • Stage-3: Medical Examination



Join Whatsaap For Job Updates

Important Links

  Download Notice Click Here
 Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

Join Us For the Latest Update

Telegram ChannelWhatsApp Channel
Facebook PageInstagram Page
Twitter YouTube Channel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Harish Khuntia

Harish Khuntia is a passionate content writer and the owner of Shikshalive.in, a platform dedicated to providing vital information on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience in the field, Harish has honed his skills in crafting detailed and informative articles that cater to the needs of job seekers across India.

Leave a Comment