Shiksha Live

Airforce Agniveer Recruitment 2024 : वायुसेना अग्निवीर 2500+ भर्ती Apply Now Online

Airforce Agniveer Recruitment 2024 : यदि आप भी भारतीय वायुसेना में शामिल होने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीर की रिक्त पदों में भर्ती आयोजित की गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को निर्धारित कर दिया गया है।

Airforce Agniveer में फॉर्म भरने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। अतः इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है। भर्ती की प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 से प्रारंभ कर दी गई है।
इस आर्टिकल द्वारा आपको सारी मतवपूर्ण जानकारी लेख के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी।

Airforce Agniveer Recruitment 2024 Overview

Conducting byIndian Air Force (IAF)
CategoryRecruitment
Intake of Vayu02/2025
Number of vacancies2500
Online registration8th July 2024 to 28th July 2024
Time duration4years
Age limitUp to 21 years
Official website@agnipathvayu.cdac.in

Important Dates 

EventDate
Notification Date10 June 2024
Apply Online Start8 July 2024
Last Date to Apply4 August 2024
Exam Date18 October 2024

Post Details 

Name of Post- Agniveer

Number of Post- 2500

Vacancy- 2500 posts

Salary – 3000/- per month

Airforce Agniveer Recruitment 2024 Apply Process 

नीचे दिए Steps को follow कर के आप आसानी से आवेदन कर सकते है:-

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • Registration link पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
  • अपने Important Details साथ ऑनलाइन Application Form Fill करे।
  • नेट बैंकिंग, Credit/Debit कार्ड या UPI के माध्यम से निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  • आवेदन पत्र जमा करें और प्रमाण के लिए उसका Printout लें ले।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना Application Form भर सकते है।

Documents Required

  • Address proof
  •  Caste certificate
  •  Employment registration
  • Identity card
  •  Date of birth certificate
  •  Passport size photo
  •  Email id
  •  Mobile number

Airforce Agniveer Recruitment 2024 Eligibility Criteria

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए Candidate का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 (with Physics, Chemistry Maths subjects Engineering Diploma in relevant discipline) आदि प्राप्त हो। साथ ही Candidate का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी Official website मे जाकर Notification देख लें।

 Age Limit-

Maximum age – 17.5 year

Minimum age – 21 year

Candidate का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।

Selection Process –

Document verification
Written Exam
Physical Test
Medical Examination

Important Links

Application formClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Comment