Shiksha Live

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 सीएपीएफ द्वारा हेड कांस्टेबल के पदो पर 1283 से अधिक संख्या मे भर्ती

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 -सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के तहत हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) व सहायक उपनिरीक्षक (ASI) Stenographer की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पदों की संख्या 1200+ से भी अधिक है अतः इसमें रुचि रखने वाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया Online कर सकते है। भर्ती की सभी जानकारी विस्तृत रूप में लेख के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी।

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 Post Details

इस अधिसूचना के अनुसार, प्राधिकरण हेड कांस्टेबल और हवलदार के 1283 पदों पर पुरुष/महिला उम्मीदवारों की भर्ती की परियोजना है तथा सहायक उपनिरीक्षक (ASI) Stenographer के पदों में 243 रिक्तिया है । अधिसूचना 8 जून 2024 को BSF द्वारा जारी कर दिया गया है।

9 जून 2024 से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अतः शीघ्र ही आवेदन करे।

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 Overview

 OrganizationBorder Security Force (BSF)
PostsHead Constable (Ministerial)- HCM, ASI (Stenographer)
Advt No.CAPF HC Ministerial and ASI Steno Vacancy 2024
Vacancies1283
 SalaryHC- Rs. 25500- 81100/-
ASI- Rs. 29200- 92300/-
Job LocationAll India
CategoryCAPFs Head Constable Ministerial Recruitment 2024 
Official Websitehttps://eawas.capf.gov.in/
Notification Out 9 June 2024

Application fees-

Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ ESMRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit-

CAPF HC Ministerial और ASI Stenographer भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 1.8.2024 है। आयु में छूट प्रस्तावित नियमों के अनुसार दी जा सकती है।

Important Dates-

  • Apply start: 9 June 2024
  • Apply Last Date: 8 July 2024
  • Exam Date : Notify Later

Selection Process-

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024 के लिए चयन की प्रक्रिया निम्नलिखित चरण में पूरी होनी है-

प्रथम चरण:- शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
द्वितीय चरण:- लिखित परीक्षा-100 अंक
तृतीय चरण:- कौशल परीक्षण (Typing/steno)
चतुर्थ चरण:-दस्तावेज़ सत्यापन
पंचम चरण:-चिकित्सा परीक्षण

Exam Pattern-

Negative Marking No
Time of Exam1 Hour 40 Minutes
Medium of ExamHindi and English
Qualifying Marks
  • UR/ EWS/ OBC: 45%
  • SC/ST: 40%
Level of Exam12th Class Base
Mode of ExamComputer Based Test (CBT) Objective Type

Subjects-

SubjectQuestionsMarks
Hindi/ English Language (Optional)2020
General Intelligence2020
Numerical Aptitude2020
Clerical Aptitude2020
Computer Knowledge2020
Total100100

How to Apply-

  • अधिसूचना पीडीएफ द्वारा से अपनी योग्यता की पूर्ण जांच करें
  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं ।
  • Online Application Form भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को Upload करें।
  • आवश्यक Application fee को Pay करें।
  • .Form Fill हो जाने पर Application Form का printout निकाल ले।

 

Important Links

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Click Here

Leave a Comment