Balrampur Court Vacancy 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज छग में कार्यालय सहायक और भृत्य के पदों पर निकली भर्ती

By Harish Khuntia

Published On:

Last Date: 2025-02-07

Balrampur Court Vacancy 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Balrampur Court Vacancy 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर (रामानुजगंज), छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय हेतु क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के संविदात्मक भर्ती की घोषणा की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।

Balrampur Court Vacancy 2025: Overview

संस्था का नामजिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर
पद का नामक्लर्क, भृत्य, लीगल एड डिफेंस कौंसिल पद
पदों की संख्या10
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबलरामपुर
अंतिम तिथि07 फरवरी 2025
ऑफिशियल वेबसाइटbalrampur.dcourts.gov.in

Balrampur Court Vacancy 2025 Important Dates

घटनातिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि25 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 फरवरी 2025

Balrampur Court Recruitment 2025 Vacancy Details

पद का नामपदों की संख्या
क्लर्क & भृत्य02
डेटा एंट्री ऑपरेटर02
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल01
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल02
चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल03
कुल पद10

Balrampur Court Bharti 2025 Eligibility Criteria

क्लर्क & भृत्य (अटेन्डेंट/मुंशी) के लिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं पास होना अनिवार्य।
  • कार्यालय कार्यों में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

Data Entry Operator (टायपिस्ट) के लिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री अनिवार्य।
  • कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
  • डेटा प्रोसेसिंग और संचार कौशल में दक्षता होनी चाहिए।

Legal Aid Defense Counsel (लीगल एड डिफेंस कौंसिल) के लिए:

Chief Legal Aid Defense Counsel:

  • 10 वर्षों का क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिस अनुभव होना चाहिए।
  • 30 से अधिक क्रिमिनल ट्रायल केस हैंडल किए हों।
  • कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य।
  • टीम लीड करने की क्षमता होनी चाहिए।

Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel:

  • 7 वर्षों का क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिस अनुभव।
  • 20 क्रिमिनल ट्रायल केसों को हैंडल किया हो।
  • कंप्यूटर ज्ञान व अनुसंधान क्षमता होनी चाहिए।

Assistant Legal Aid Defense Counsel:

  • 0 से 3 वर्षों तक का क्रिमिनल लॉ में अनुभव।
  • रिसर्च व आईटी स्किल्स में दक्षता होनी चाहिए।

आयु सीमा

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
18 वर्ष45 वर्ष

Application Fee (आवेदन शुल्क)

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य (UR)₹000
ST/SC₹000
PWD₹000

Salary Details (वेतनमान)

पद का नामसैलरी
क्लर्क एवं भृत्य₹14,000 तक
अन्य₹50,000 तक

How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)

  • आवेदन 07 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक पहुँच जाना चाहिए।
  • इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करें:
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट/कोरियर/पंजीकृत डाक के माध्यम से निम्न पते पर भेजें: पता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज, छत्तीसगढ़

Also Read: CG ADEO Vacancy 2024

Important Links

Download Official Advertisement PDFPDF1 | PDF2
Apply Form inkOffline Form
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Harish Khuntia

Harish Khuntia is a passionate content writer and the owner of Shikshalive.in, a platform dedicated to providing vital information on government jobs, exam results, and admit cards. With over three years of experience in the field, Harish has honed his skills in crafting detailed and informative articles that cater to the needs of job seekers across India.

Leave a Comment