Mahasamund Court Vacancy 2024 महासमुन्द कोर्ट में क्लर्क और भृत्य के पदों पर भर्ती 2024 Apply Now

By Er. Ram Sahu

Updated On:

Last Date: 2024-12-30

Mahasamund Court Vacancy 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahasamund Court Vacancy 2024 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द, जिला महासमुन्द (छ०ग०) के अन्तर्गत रिक्त कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के निम्नांकित पदों पर संविदात्मक भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

Mahasamund Court Vacancy 2024 Overviews

Organization NameDistrict Legal Services Authority (DLSA), Mahasamund
Post NameOffice Assistant/Clerk, Office Peon/Munshi
Number of Posts04
CategoryContractual Job
Application ModeOffline
Job LocationMahasamund
Last Date to Apply30 December 2024
Official Websitemahasamund.dcourts.gov.in

Mahasamund Court Vacancy 2024 Important Dates

EventsDates
आवेदन प्रारंभ10/12/2024
अंतिम तिथि30/12/2024

Mahasamund Court Vacancy 2024 Vacancy Details

पद का नामपद
कार्यालय सहायक / क्लर्क02
कार्यालय भृत्य / मुंशी02
कुल पदों की संख्या04 पद

Mahasamund Court Vacancy 2024 Eligibility Criteria

1.कार्यालय सहायक/क्लर्क पद के लिए

 (अ) वेतनमान क्लास-सी एकमुश्त मासिक वेतन 15,000/

(ब) शैक्षणिक योग्यता :-

  • (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • (ii) बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की दक्षता और डेटा फीड करने का कौशल होना
  • (iii) पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाईपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है।
  • (iv) श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाईलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • (v) फाईल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए।

2. कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिए

  • (अ) वेतनमान क्लास सी एकमुश्त मासिक वेतन 9,000/-
  • (ब) शैक्षणिक योग्यता :- (1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पॉचवी कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ का अवलोकन करे

 Mahasamund Court Vacancy 2024 Salary

चयनित उम्मीदवारों को 10,500-18,500/- रूपये तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

How to Apply 

  1. आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30/12/2024 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं वर्ग लिखा हो. कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द जिला महासमुन्द (छ०ग०), पिन कोड नं.-493445 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 30/12/2024 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  2. आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर), दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित (SELF ATTESTED) प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  3. कोरियर, ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व तथा निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  4. विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय महासमुन्द के वेबसाईड https://mahasamund.dcourts.gov.in में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।

Important Links

Notification PDFDownload Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Er. Ram Sahu

Rameshwar, a Computer Science Engineering graduate from Raipur Institute of Technology, is currently working as an article writer at Shikshalive.in. His professional experience includes managing online exams and serving as a JDS Operator at PHC Reewa, specializing in server operations and data management. Certified in Core PHP, Advanced PHP, C, Photoshop, and IP Awareness.