Durg University Private Admission 2024-25: Check New UG & PG course, Application Form, Last Date, Fees

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
shikshalive official whatsapp channel

Durg University Private Admission 2024 – छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024” को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू किया है। इस नीति के अनुसार, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से जुड़े महाविद्यालयों में स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्र बी.ए, बी.एससी., और बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन “सेमेस्टर प्रणाली” के तहत होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 07/10/2024 से शुरू

Private विद्यार्थियों हेतु प्रस्तावित अकादमिक कैलेंडर 2024 प्रथम सेमेस्टर हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है
नोट – सभी छात्र नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश लेंगे

Durg University Private Admission 2024 Overview

ParticularsDetails
Mode of StudyFull-time/Offline
Application StatusOpen Now
Fee Range Across CoursesGiven below
Programs Offered30+
Level of Programs OfferedUG, PG, Diplomas & Integrated
Popular ProgramsMBA, BA LLB, MA
Admission ProcessDirect
Admission Last DateOctober 2024
Admission Websitedurguniversity.ac.in

पंजीयन तिथि:

  • पोर्टल खोलने की तिथि: 07.10.2024 से 23.10.2024 तक
  • GE/VAC/SEC विकल्पों की सहमति: 24.10.2024 से 26.10.2024 तक
  • पंजीयन हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 26.10.2024

पंजीयन शुल्क:

  • रूपये 150/- का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ABC आई.डी.:

  • पंजीयन से पहले सभी विद्यार्थियों को ABC आई.डी. (https://www.abc.gov.in) बनाना अनिवार्य है।

अन्य निर्देश:

  • पंजीयन फार्म की हार्डकॉपी समय पर संबंधित महाविद्यालय में जमा करनी होगी, अन्यथा पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा।
  • GE/VAC/SEC विकल्प की जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
  • परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी संबंधित महाविद्यालय द्वारा दी जाएगी।

Important Document For Online Registration

  1. आधार कार्ड
  2. 10वी मार्कशीट
  3. 12वी मार्कशीट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल अड्रेस
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. हस्ताक्षर
  8. ABC I’d

Note:- प्राइवेट विद्यार्थीयों के लिए पंजीयन(Registration) विश्वविद्यालय(University) के पोर्टल पर करने पश्चात महाविद्यालय में फार्म जमा करना अनिवार्य है,ताकि अन्य गतिविधियों में पंजीकृत रहें।

2b755829 963e 4a8f a1af d4efadb03176

Note – 👉🏻हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से जुड़ी भविष्य में आने वाली महत्वपूर्ण Update के लिए नई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👇🏻

Important Links

Private Admission NotificationDownload Now
Apply Online LinkApply Now
Check Fee DetailsCheck Now
Join Durg WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Check CG Other University private Admission 2024-25

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत, राजकीय विश्वविद्यालयों और शासकीय महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थियों (Self-Study Students) के लिए एक नई नीति, “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति-2024” का अनुमोदन किया गया है। इस नीति का उद्देश्य स्वाध्यायी विद्यार्थियों को शिक्षा प्रणाली में उचित स्थान देना और उन्हें NEP-2020 के लक्ष्यों के अनुसार शिक्षित करना है।

1. पंजीयन तिथि एवं अवधि का निर्धारण:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन प्रक्रिया नियमित विद्यार्थियों की अंतिम तिथि के बाद प्रारंभ होगी। पंजीयन के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को संकायवार / विषयवार सूची प्रदान की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में अलग से पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया:

स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांकन के नियम भी निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक महाविद्यालय अपने पंजीकृत स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए निम्न तिथियों पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करेगा:

  • पहला मूल्यांकन: 01 नवंबर से 10 नवंबर
  • दूसरा मूल्यांकन: 01 दिसंबर से 10 दिसंबर
  • असाइनमेंट जमा करने की तिथि: 15 दिसंबर से 25 दिसंबर

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाएंगे। परीक्षा में 20 अंक का मूल्यांकन होगा, जबकि असाइनमेंट के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन प्राप्तांकों को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा।से अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है।