CG ITI 3rd Round Admission 2024 – CG ITI का तीसरे चरण का एडमिशन कल 4 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है जो लोग आईटीआई मे फॉर्म नहीं भर पाए है वो लोग फिर से फॉर्म भर सकते है। और जिनका लिस्ट मे नाम नहीं आया है वो लोग भी अपना फॉर्म भर सकते हैं।
तीसरे चरण के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
जिस कॉलेज में आवेदन करेंगे उसे कॉलेज के बचे हुए सीटों की जानकारी पहले ले उसके बाद भी आवेदन करें जिससे कॉलेज में एडमिशन मिल सके क्योंकि एक बार में सभी कॉलेज में फॉर्म नहीं भर सकते
कल 4 सितम्बर से आवेदन शुरू होने से पहले सीजी आईटीआई द्वारा बचे हुए सीटों की जानकारी जारी किया जाएगा उसे देखकर आवेदन फॉर्म भरे
CG ITI 3 चरण के लिए बचे हुए सीटों की जानकारी जारी होते ही सबसे पहले इसी व्हाट्सएप चैनल में दिया जाएगा इसलिए सब जल्दी से जल्दी जुड़े
CG ITI 3rd Phase Admission 2024 Notification
CG ITI (Industrial Training Institute) के तीसरे चरण के प्रवेश प्रक्रिया 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में वे उम्मीदवार शामिल होंगे जो द्वितीय चरण में प्रवेश नहीं ले पाए थे या जो पहले चरण में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तीसरे चरण के प्रवेश की महत्वपूर्ण तिथियों और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय सीमा के भीतर अपना आवेदन सुनिश्चित करें।
CG iti की आने वाली आवश्यक अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े
CG ITI 3rd Round Admission 2024: Overview
Organization | Directorate of Employment and Training, Chhattisgarh |
Application Form | 22 June 2024 |
Eligibility Criteria | 10th/12th completion, min. age: 14 years |
Frequency of Conduct | Yearly |
Level of Exam | State level |
Admission Process | Merit List |
Official Website | cgiti.cgstate.gov.in |
CG ITI 3rd Round Admission 2024 Dates
How to Apply for Chhattisgarh ITI 2024
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचें।
- आवश्यक जानकारी भरें जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि।
- निर्धारित फॉर्मेट में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट लें।
आवेदन शुल्क:
- एससी, एसटी: ₹50/-
- ओबीसी, सामान्य: ₹60/-
आयु सीमा (1 अगस्त 2024 तक):
- ड्राइवर-कम-मैकेनिक: 18 वर्ष
- अन्य व्यवसाय: 14 वर्ष
अधिक जानकारी और नोट्स के लिए हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें: Click Here
Important Links
CG ITI 3rd Phase Online Form Link | Apply Now |
CG ITI 3rd Phase Admission Short Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
CG Whatsaap Group | Join Now |
Join Telegram | Join Now |