Shiksha Live

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024: जिला पंचायत सूरजपुर में आवास मित्र के 185 पदों पर सीधी भर्ती 2024

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत “आवास मित्र” के 185 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती प्रत्येक क्लस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री की उपलब्धता में सहायता प्रदान करने के लिए की जा रही है। यदि आप 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

Surajpur Awas Mitra Vacancy 2024 Overview

संस्था का नामजिला पंचायत सूरजपुर
पद का नामआवास मित्र
कैटेगरीआवास मित्र भर्ती
नौकरी का स्थानसूरजपुर (छ.ग.)
आवेदन मोडडाक के माध्यम से
वेबसाइटsurajpur.nic.in

Post Details Awas Mitra Surajpur Bharti 2024

जनपद पंचायत का नामसंख्या
भैयाथान35
ओडगी33
प्रतापपुर35
प्रेमनगर25
रामानुजनगर08
सूरजपुर49
कुल185

Salary Details

“आवास मित्र” पद पर चयनित होने पर आपको प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यदि 12 माह के पश्चात भी आवास पूर्ण नहीं होता है, तो प्रत्येक तिमाही में 100 रुपये प्रति आवास की कटौती की जाएगी।

Qualification Details

  • बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बी.ई. सिविल, डिप्लोमा सिविल, या एम.ए. (ग्रामीण विकास) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Jila Panchayat Surajpur Bharti 2024 Selection Process

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अंकों की गणना निम्न प्रकार से की जाएगी:

  1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण: 65 अंक
  2. बी.ई./डिप्लोमा/एम.ए. (ग्रामीण विकास): 15 अंक
  3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र: 20 अंक
  4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT): 10 अंक
  5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य: 10 अंक

आवेदन कैसे करें

इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 13 सितम्बर 2024 अपरान्ह 5:30 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।

Jila Panchayat Surajpur Bharti 2024 दिशा-निर्देश

चयनित “आवास मित्र” को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। वेरिफिकेशन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है:

  1. 8वीं, 10वीं, और 12वीं के अंक सूची
  2. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  3. तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  4. यदि वर्तमान में कार्यरत हैं, तो अनुभव का प्रमाण पत्र और नियुक्ति आदेश
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  7. मूल निवासी प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
  8. पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी

Important date

Important Dates
Start Date23-08-2024
Last Date13-09-2024
Application Fee
CategoryFees
General / OBC / EWSRs 0
SC / ST / PHRs 0
All Category FemaleRs 0
Age Limit
Minimum Age18 Years
Maximum Age45 Years

 

Important Links

Official Notification PDFClick Here
Application FormClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Whatsaap GroupClick Here
Join TelegramClick Here
 

Leave a Comment